आजमगढ़: हत्या के मामले में आरोपी दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि अहरौला क्षेत्र के ग्राम कोठा मुतलिके भटौली ग्राम निवासी 29 वर्षीय रामसिंह यादव पुत्र राम प्रताप यादव की बीते 23 मई को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक पक्ष के विजय सिंह यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के मंगारीपुर ग्राम निवासी प्रदीप यादव उर्फ पुल्ली पुत्र राजनारायण व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के खजूरी बाजार से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अलीभेजन उर्फ जावेद पुत्र मोहम्मद फारुख तथा शाहरुख पुत्र शाहिम निवासीगण ग्राम गौरी थाना अहरौला बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक रामसिंह की प्रदीप उर्फ पुल्ली यादव से वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी के चलते हम तीनों ने राम सिंह यादव की गला घोंट कर हत्या कर दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)