-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत मई खरगपुर गांव के समीप मंगलवार की रात तेज रफ्तार कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका मित्र दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बंबूपुर ग्राम निवासी 34 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह मंगलवार की शाम किसी कार्यवश अपने गांव के मित्र पंकज गुप्ता (30) पुत्र जंगी प्रसाद के साथ कार से गंभीरपुर क्षेत्र में आए थे। रात करीब 10 बजे दोनों युवक वापस घर लौट रहे थे। मई खरगपुर गांव के समीप हाईवे पर कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन चालक प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार मृतक का साथी पंकज गुप्ता बाल-बाल बच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना में मृत प्रदीप दो भाइयों में बड़े थे। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।