आजमगढ़: कोरोना संक्रमित का शव दफनाने को लेकर विवाद

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ गांव में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित महिला का शव दफन करने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर स्वजन बंधवा महादेव स्थान पर अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।
जौनपुर सदर अस्पताल से कॅरोना महिला की मौत के बाद शव लेकर स्वजन गांव पहुंचे और पोखरे के भीटा पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफन करने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने गांव में शव दफन करने का विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने गाली-गलौज देते हुये लाठी-डंडा से मारने के लिये दौड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व राजस्वकर्मियों के समझाने पर बंधवा महादेव स्थान पर अंतिम संस्कार करने के लिए रवाना हो गए। उसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर पूर्व में संत-महातमाओं को दफन किया गया है। गांव के कमलेश राम, रामअवध, बनवारी समेत दर्जनों लोगों ने मना किया तो विवाद हो गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआइ बजरंग मिश्रा आदि पहुंचे तो घंटो प्रयास के बाद लोग मानने को तैयार नहीं हुए। उसके बाद एसडीएम दिनेश मिश्रा के निर्देश पर राजस्वकर्मी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में यह तय हुआ कि भीटे की जमीन पर शव दफन नहीं होगा। उसके बाद विवाद समाप्त हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)