आजमगढ़: डीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 10 मई। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की लगातार निगरानी की जाती है। उन्होंने बताया कि मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है। यहां से लगातार मरीजों की काउंसलिंग करके भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर की सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ है, इसे और अधिक सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय आइसोलेशन में 04 हजार से अधिक मरीज हैं। कुल 61 मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने पर यहां से तत्काल टीम भेजकर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराए गई। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत पर उसका तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड कमांड सेंटर से मरीजों को भर्ती एवं एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एवं लैंडलाइन नंबर पर भी समस्याओं को सुनकर तत्काल सहायता पहुंचाई जाती है। उन्होंने बताया कि तहसीलों में बनाए गए कोविड कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह से कमांड सेंटर से इंटीग्रेटेड कर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)