आजमगढ़: करेंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत
By -Youth India Times
Monday, May 10, 2021
0
बिजली सही करने के लिया था शटडाउन, अचानक चालू हो गयी बिजली मौके पर उपस्थित दो बिजली कर्मचारी फरार, पुलिस ने शव को लिया कब्जे मेें आजमगढ़। विद्युत लाइन ठीक करते समय अचानक बिजली प्रवाहित होने से करेंट की चपेट में आने प्रावइेट लाईनमैन की मौके पर ही मौत हो गयी। बता दें कि लाईन ठीक करने के लिए शटडाउन लिया गया था, मौके पर मौजूद बिजली विभाग के दो कर्मचारी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी अब्दुल्ला पुत्र अशफाक प्रावइेट लाईन मैन था। बीती रात आई आंधी में तार टूट जाने से गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी थी। शिकायत पर मौके पर दो बिजली विभाग के कर्मचारी पहंुचे और शटडाउन लेकर अशफाक खम्भे पर चढ़कर बिजली सही करने लगा कि इसी दौरान तार में विद्युत प्रवाहित होने लगी। विद्युत की चपेट में आने से अशफाक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान मौके पर मौजूद दोनों विद्युतकर्मी मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर रानी की सराय व गंभीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहंुच गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।