आजमगढ़: सब्जी मंडी के बावजूद सड़क पर अतिक्रमण किए व्यवसायी
By -Youth India Times
Monday, May 24, 2021
0
रिपोर्ट-सर्वेश पांडेय बिलरियागंज, आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत में प्रस्तावित सब्जी मंडी स्थल के बावजूद क्षेत्र के सब्जी व्यवसायियों ने नगर पंचायत की सड़क पर कब्जा जमा लिया है। इस विकट समस्या के चलते लगने वाले जाम से परेशान कस्बावासियों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायियों ने एसडीएम सगड़ी को मांग पत्र भी सौंपा है। बताते हैं कि बिलरियागंज नगर पंचायत के राहुल नगर वार्ड में सब्जी मंडी स्थल प्रस्तावित है। मंडी समिति द्वारा लोगों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं लेकिन सब्जी का व्यापार करने वाले लोग बिलरियागंज कस्बे के पुराने चैक से महाराजगंज जाने वाले मार्ग पर कब्जा जमा लिया है। इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित रहता है। फुटपाथ पर लगी दुकानों की वजह से जाम की समस्या से जूझ रहे बाजार वासियों ने इस संबंध में एसडीएम सगड़ी को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। एसडीएम को मांगपत्र सौंपने वालों में मुन्ना सेठ, जवाहरलाल, रामचेत, अरविंद गुप्ता, सुभाष मौर्य, चंदन वर्मा, रामाश्रय, पप्पू मोदनवाल, रामाशीष गुप्ता आदि शामिल रहे।