आंधी के दौरान उड़ रहे टिनशेड को बचाने के दौरान हुआ हादसा आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बढ़या गांव में बीती रात आई आंधी में उड़ रहे टिनशेड को पकड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बढ़या गांव में बीती रात लगभग 2.30 बजे आई तेज आंधी में दरवाजे पर लगाये गये टिनशेड को बचाने के लिए आकाश 22 पुत्र विनोद सिंह ने पकड़ लिया। इसी दौरान बिजली आ गई और टिनशेड का एक कोई हिस्सा विद्युत तार के संपर्क में आ गय, जिससे करेंट की चपेट में आने से आकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। बता दें कि आकाश घर का सबसे बड़ा लड़का था। आकाश का छोटा भाई अनुराग 18 वर्ष है। मृतक की माता प्रतिमा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। बड़े बेटे की मृत्यु हो जाने पर पूरे परिवार में मातम छा गया। आकाश लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता था तथा कुछ दिन पहले ही घर आया हुआ था। मृतक के पिता पिता विनोद घर पर रहकर ही खेती बाड़ी का काम देखते हैं।