शिक्षक आपदा कोष से मृतक शिक्षक के परिजनों को दी गई सहायता राशि
By -Youth India Times
Wednesday, May 12, 2021
0
-अशोक जायसवाल बलिया। रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने अपने किसी स्टाफ के साथ हुई आपदा में सहायता प्रदान करने को लेकर शिक्षक आपदा कोष बनाया गया है। इसके तहत उनके परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान रसड़ा क्षेत्र के कई शिक्षकों की हुई निधन पर इस शिक्षक आपदा कोष से सहायता राशि परिजनों को दी गई। रसड़ा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटहुरा के शिक्षक स्व. अब्दुल मन्नान के बेटे आमिर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहमुहम्मदपुर के शिक्षक स्व. महातम यादव की पत्नी शांति देवी को एक-एक लाख रूपए नगद सहायता राशि बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्र ने प्रदान किया। इस मौके पर प्राशि संघ के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, मंत्री उदय नारायण राम, भृगुनाथ सिंह, संजय यादव, धनन्जय प्रताप सिंह, नजमुल हक, संजय गुप्ता, खुर्शीद अहमद, राधेश्याम, सत्यप्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।