टूटी केबल को हटाने हटाते समय हुआ हादसा आजमगढ़। टूटे तार को हटाते समय युवक करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, पवई थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी अमृत लाल (28) पुत्र पतिराम के घर सामने बिजली का केबिल टूटकर लटका हुआ था। सुबह छह बजे करीब वह टूटी केबल को हटाने लगा, तभी अचानक करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि रात लगभग 12 बजे आवाज के साथ ट्रांसफार्मर से जाने वाली केबल टूटकर लटक गई थी। उसके बाद गांव के लोगों ने माहुल पावर हाउस पर सूचना दी और सप्लाई काट दी गई। लेकिन उसके कुछ समय बाद फिर सप्लाई चालू हो गई। बताया गया कि ट्रांसफार्मर से लाइन खोल दी गई है। सुबह लगभग छह बजे लटकी हुई केबल को कुछ लड़के छू रहे थे, उसी को हटाने के लिए अमृतलाल गया था। वह यह जानता था कि केबल में करेंट नहीं है। लेकिन केबल में करेंट आने से उसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इस घटना से गांव के लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।