लाकडाउन का पालन कराने के दौरान आटो में बैठे किन्नरों की सड़क पर ही पुलिस से हुई झड़प रिपोर्ट: अशोक जायसवाल
बलिया। बलिया पुलिस को उस समय किन्नरों का कोपभाजन बनना पड़ा जब उन्होंने लाकडाऊन का पालन कराने के दौरान एक टेम्पो को रोक दिया। पुलिस के टेम्पो रोकते ही उसमें बैठे किन्नर सड़क पर ही पुलिस से झड़प शुरू कर दी।
बताया जाता है कि गुरुवार को अपनी रोजी-रोटी की तलाश में शहीद पार्क चौक मार्ग से एक टेम्पू से कुछ किन्नर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बलिया पुलिस सड़क पर निकल कर लॉकडाउन करा रही थी। इसी क्रम में पुलिस द्वारा एक टेम्पो को रोक दिया गया। टेम्पो के रुकते ही उसमें सवार किन्नरों की पुलिस से झड़प हो गई। फिर क्या था किन्नरों का हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाला। झड़प कर दी। इस दौरान किन्नरों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। किन्नरों ने पुलिस वालों के ऊपर जम कर भड़ास निकाली।