आजमगढ़: ब्याज के रुपयों से बनाई गई करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

Youth India Times
By -
0

गैंगस्टर अरुण यादव के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ 
आजमगढ़। साहूकारी का लाइसेंस लिए बगैर असहाय व गरीब लोगों को मदद के बहाने दी गई रकम का बेहिसाब ब्याज लेकर करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले सूदखोर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में पाबंद इस आरोपी की लगभग सवा करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी चल रही है।
बताते हैं कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव के रहने वाले अरुण यादव पुत्र राजाराम यादव अपने गुर्गों की मदद से गरीबों को दी गई धनराशि पर बेहिसाब ब्याज वसूल कर करोड़ों की संपत्ति बना रखा है। उसके गिरोह में कुल 4 लोग चिन्हित किए गए हैं। पुलिस द्वारा इन सभी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध रूप से की गई कमाई को कुर्क करने का निर्णय लिया है। जिसमें अरुण यादव व उसके गिरोह द्वारा लिए गए आधा दर्जन ट्रक व दो लग्जरी वाहनों समेत कुल 10 वाहनों को कुर्क करने की तैयारी चल रही है। गैंगस्टर अरुण यादव के जितने वाहन कुर्क किए जाएंगे उनकी कीमत लगभग एक करोड़ अठ्ठारह लाख रुपए आंकी गई है। सूदखोरी के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से ब्याज पर रकम बांटकर अकूत संपत्ति बनाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)