आजमगढ़: अवैध बालू खनन में दो लोडर व तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर मठिया गांव में छापा मारकर अवैध बालू खनन में लगे दो लोडर और तीन ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया, जबकि दो लोडर और दो ट्राली लेकर चालक फरार हो गए। इस संबंध में तहसीलदार ने पूर्व प्रधान पति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
शासन ने बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है, लेकिन सगड़ी तहसील के उत्तर घाघरा नदी की तलहटी से अवैध बालू का खनन आए दिन होता रहता है। इसमें कई बड़े लोगों का हाथ और हिस्सा होता है।इस संबंध में मिल रही शिकायत को संज्ञान में लेकर तहसीलदार बुधवार को गांगेपुर मठिया पहुंचे और अवैध बालू खनन में लगे दो लोडर व तीन ट्रैक्टर ट्राली को मौके से बरामद का जप्त कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)