आज़मगढ़ : मतगणना स्थल पर दो प्रत्याशी पति भिड़े, पुलिस ने खदेड़ा
By -Youth India Times
Monday, May 03, 2021
0
आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक क्षेत्र में पंचायत चुनाव मतगणना स्थल पर महाप्रधान पद के दो प्रत्याशियों के पतियों के बीच मतपत्र को लेकर नोकझोंक हो गई। बात बढ़ने पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने लाठियां पटककर दोनों को मतगणना केंद्र के बाहर कर दिया। फूलपुर ब्लाक क्षेत्र में मतगणना फरहान कान्वेंट पब्लिक स्कूल परिसर में कराई जा रही है। महाप्रधान सीट माहुल से चुनाव लड़ रही दो महिला प्रत्याशियों के पति राजकुमार व नागेंद्र यादव एक मतपत्र को लेकर आपस में भिड़ गए। एक मतपत्र को निरस्त करने की मांग कर रहा था तो दूसरा उसे सही बता रहा था। इसी बात को लेकर दोनों प्रत्याशियों के पतियों में मतगणना टेबल के पास ही नोकझोंक होने लगी। स्थिति यह हो गई कि मतगणना का कार्य ही प्रभावित होने लगा। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स संबंधित टेबल पर पहुंची तो मौके पर मौजूद अन्य प्रत्याशियों के एजेंटों ने दोनों को बाहर करने की मांग करनी शुरू कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनो वाद विवाद कर रहे थे। जिस पर पुलिस टीम दोनों कों कमरे से खींच कर बाहर लायी और लाठियों से जम कर पिटाई करने के बाद मतगणना स्थल से बाहर कर दिया। इसके बाद जाकर सुचारू रूप से मतगणना का कार्य आगे बढ़ सका।