आजमगढ़: सुनसान घर को चोरों ने खंगाला, हाथ लगी लाखों की संपत्ति
By -Youth India Times
Sunday, May 16, 2021
0
घटना सिधारी क्षेत्र के जाफरपुर गांव की -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में निवास करने वाले दंपत्ति को चोरों ने तगड़ा झटका दिया। सुनसान घर का लाभ उठाते हुए चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। चोर घर में मौजूद अलमारी तोड़कर उसमें रखे लाखों के जेवरात व नकदी के साथ ही इनवर्टर की बैटरी भी उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को शनिवार को हुई जब गृहस्वामी फिर वापस लौटे। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसमहरा ग्राम निवासी तरुणेश सिंह पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में मकान बनवा कर परिवार सहित रहते हैं। कुछ दिन पूर्व गृहस्वामी की पत्नी रंभा सिंह अपने मायके चली गई। घर पर अकेले रह रहे तरुणेश सिंह बीते शुक्रवार को घर में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव कुसमहरा चले गए। शनिवार की सुबह जब वह अपने घर लौटे और मेन गेट का ताला खोलकर जब अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख अवाक रह गए। घर में पत्नी के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे। सुनसान घर का लाभ उठाते हुए चोर अलमारी में रखी नकदी व लगभग ढाई लाख कीमत के जेवर समेटने के साथ ही घर में लगे इनवर्टर की बैटरी भी उठा ले गए थे। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।