आधी रात उभांव थाने पहुंचे एसपी, मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0

-अशोक जायसवाल

बिल्थरारोड। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा मंगलवार की मध्य रात उभांव थाना का औचक निरीक्षण करने आ पहुंचे। आथी रात को थाने में पुलिस अधीक्षक को आया देख वहां अफरा तफरी फैल गई। आधे घंटे के औचक निरीक्षण के बाद एसपी वापस चले गए। उनके वहां से जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
उभांव थाना के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र से थाना व क्राइम सम्बन्धित आवश्यक जानकारी ली तथा ड्यूटी रजिस्टर, क्राइम रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि में पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के बारे में भी पूछताछ की। लगभग आधा घण्टा वहां बिताने के बाद पुलिस अधीक्षक वहां से वापस जिला मुख्यालय चले गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)