गांगेपुर की रीता ने कहा अधिकारियों से मिल जबरदस्ती हराया गया प्रधानी का चुनाव अधिकारियों पर लगाया जातिसूचक गाली देते हुए मतगणना स्थल से भगाने का आरोप आजमगढ़। हरैया ब्लाक के गांगेपुर गांव से प्रधान पद का चुनाव लड़ी चुकी रीता देवी ने दुबारा मतगणना कराने के लिए जिलाधिकारी के यहां गुहार लगाई है। रीता देवी ने आरोप लगाया कि 2 मई को मतगणना के दौरान 3 मतों से वह चुनाव जीत चुकी थी, लेकिन विपक्षी रामाश्रय ने मतगणना कर्मियों से मिलकर मुझे 3 मतों से हराने का कार्य किया। जब इस बात की शिकायत मैंने मतगणना स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार सगड़ी मयंक मिश्रा से शिकायत किया तो उन्होंने मुझे जातिसूचक गाली देते हुए मतगणना स्थल से भगा दिया। हारी हुई रीता देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी ग्राम सभा गांगेपुर में कुल 2368 मत पड़े थे, जब गणना हुई तो 2368 मतों के बजाय 2378 मत दिखाते हुए हमें 3 मतों से हरा दिया गया । हारी हुई प्रत्याशी रीता देवी ने जिलाधिकारी राजेश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे ग्राम सभा के प्रधान पद की मतगणना दोबारा कराई जाए ताकि हमें न्याय मिल सके । रीता देवी ने यह भी आरोप लगाया कि मतगणना के दौरान हमारे जितने भी एजेंट थे सभी को पुलिसकर्मियों ने मार कर के भगा दिया था । इस दौरान में अकेली मतगणना कराती रही। मतगणना कर्मी मुझे बैलट पेपर नहीं दिखाते थे । जब मैं बैलट पेपर दिखाने के लिए कहती थी, तो गाली देते थे । अंत में मुझे 3 मतों से हराने का कार्य किया गया।