रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय बिलरियागंज, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जोगियावीर गांव में गुरुवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। जीयनपुर क्षेत्र के जोगियावीर ग्राम निवासी व पेशे से किसान नंदलाल पुत्र स्व. रामनरेश गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे खेत में धान की नर्सरी डालने जा रहे थे। सुबह हो रही बारिश के दौरान वह अचानक तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी सगड़ी तहसील प्रशासन को दे दी गई है।