बिलरियागंज, आजमगढ़। दो दिन पूर्व चुराई गई बाइक को शहर बेचने जा वाहन चोर शुक्रवार की सुबह ने तमंचे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बिलरियागंज थाने में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। बताते हैं कि बिलरियागंज कस्बे के कासिमगंज मोहल्ला निवासी अबू होजैफा के घर से बीते 26 मई की रात उनकी बाइक चोरी चली गई थी। इस मामले में पीड़ित द्वारा थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को बिलरियागंज थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली की कासिमगंज मोहल्ले से बाइक चुराने वाला व्यक्ति वाहन को बेचने के लिए जिला मुख्यालय की ओर जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और नसीरपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। सुबह करीब 8.30 बजे पुलिस ने बिलरियागंज की ओर से आ रहे बाइक सवार को नसीरपुर चौराहे पर रुकने का इशारा किया। पुलिस देख उसने भागने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली और दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 303 बोर का तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी अबूशाद पुत्र शफीक खां बिलरियागंज कस्बे का निवासी बताया गया है।