आजमगढ़: प्रधान और पुलिस की मौजूदगी में पहनाई वरमाला

Youth India Times
By -
0

आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी अनोखी शादी
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में एक युवक-युवती की शादी थाने में संपन्न हुई, जिसकी चर्चा आसपास के क्षेत्र में खूब हो हो रही है। इस दौरान शादी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना के ऊदपुर गांव निवासी अमरनाथ गौड़ की पुत्री की शादी थाना फूलपुर परिसर में शनिवार की देर शाम ग्राम प्रधान अमित कुमार और पुलिस की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस शादी में लड़की के माता-पिता शामिल नहीं हुए। इस दौरान नवनिर्वाचत ग्राम प्रधान ने लड़की का कन्यादान किया। ऊदपुर गांव निवासी अमरनाथ गौड़ की पुत्री सविता का विवाह, कजरा कोल निवासी संतलाल के पुत्र राजन से तय था। तिलक का कार्यक्रम गतवर्ष ही संपन्न हो गया था लेकिन विवाह की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी थी। इस बीच लॉकडाउन लग गया। आर्थिक स्थिति काफी डगमगा गई थी। इस कारण उनके विवाह की तारीख तय नहीं हो सकी। इस बीच लड़के व लड़की में बातचीत होती रही। वर पक्ष ने कई बार वधू पक्ष से तिथि निश्चित करने को कहा। आखिर में हारकर वर पक्ष ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने कन्या पक्ष को बुलाया, लड़की के माता-पिता ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए असमर्थता जताई। थाने में ग्रामप्रधान की अगुवाई में वर व कन्या ने विवाह की इच्छा जताई। तत्काल शनिवार को देर शाम थाने के मंदिर में वर व कन्या ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर पति-पत्नी बन गए। कन्या के माता-पिता इसमें शामिल नहीं हुए। नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान अमित कुमार यादव ने पिता की भूमिका निभा कर कन्यादान किया। ग्रामप्रधान के इस पहल की लोगों ने सराहना की। इस मौके पर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)