रिपोर्ट- रविप्रकाश सिंह फूलपुर, आजमगढ़। कोरोना संक्रमण काल में फ्रंट लाइन पर काम करने वालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब सामने आई है। देवर्षि नारद मुनि की जयंती पर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार बीते दिनों नर्सिंग डे के अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी निभा रही नर्सिंग कोर्स से जुड़ी बहनों को सम्मानित किया। तत्पश्चात शुक्रवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के पत्रकारिता जगत में अपनी भूमिका निभाने वाले पत्रकार बंधुओं हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्र प्रतिनिधियों को अंगवस्त्रम, मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री प्रांजल जायसवाल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामलखन जायसवाल, नगर मंत्री अभिषेक सोनी के साथ ही संदीप मोदनवाल, शिवम कसौधन, विवेक विश्वकर्मा, विमलेश गुप्ता आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।