बलिया। जनपद के बांसडीहरोड थाना थाना क्षेत्र के परिखरा स्थित महिला पालीटेक्निक के बगल के हास्टल परिसर में रविवार की सुबह एक महिला रक्त- रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही वहां पर भारी भीड़ जुट गयी। उधर सूचना पाकर एसपी व एएसपी भी मौके पर पहुँच गयें। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हास्टल कैंपस में एक महिला की खून से लथपथ शव देखते ही वहां के गार्ड ने इसकी सूचना पालीटेक्निक डायरेक्टर को दी। घटना की बावत जानकारी मिलते ही डायरेक्टर द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा व एएसपी संजय कुमार भी घटना स्थल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 40वर्षीय उक्त महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी हुई है वहीं इस घटना की जांच कई पहलुओं पर शुरू हो गई है।