आज़मगढ़ : रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की लाश बीच ट्रैक पर पड़ी हुई थी, जिसका सिर कटा हुआ था।
यह शव फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे डगरे के पास सोमवार की सुबह मिला। सुबह टहलने निकले लोगों ने जब रेलवे लाइन पर शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय खुरासो रोड रेलवे स्टेशन व नगर पंचायत कार्यालय फूलपुर के पीछे रेलवे डगरे के पास ट्रैक पर शव पड़ा हुआ था। सुबह लोग टहलने निकले तो शव देखा। रेलवे लाइन के पास ही एक साइकिल भी खड़ी थी। सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया।
काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वहीं मौके पर काफी संख्या में भीड़ भी जुट गई थी। पहचान न हो पाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया। मृतक लाल काली चेकदार शर्ट व कोकाकोला रंग का हाफ पैंट पहने हुए है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)