आजमगढ़: पास्को एक्ट का वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
By -Youth India Times
Tuesday, May 18, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पास्को एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजमतगढ़ इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को बीते 27 अप्रैल को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को मंगलवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली की उक्त मामले में वांछित आरोपी क्षेत्र के चुनुगपार तिराहे के समीप मौजूद है। सूचना पाते ही सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया श्याम सोनकर पुत्र मुन्नीलाल अजमतगढ़ कस्बे के सुभाषचंद्र बोस नगर वार्ड का निवासी बताया गया है।