आजमगढ़: भूमि विवाद में मारपीट, दर्जनभर घायल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट: रमेश यादव
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव में शनिवार की सुबह सात बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए। भूमि का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घायलों में एक पक्ष से कामता प्रसाद (50), उनके पुत्र कमलेश कुमार (30), गीता (44) पत्नी लल्लू राम, उनके पति लल्लू राम (45), पुत्र सर्वेश (22) व मुकेश (29), तथा दूसरे पक्ष से हंसराज (45), पुत्र मनदीप (25), सुरेंद्र (23), सिकन्दर (20) तथा चंद्रिका (43) व जितेंद्र (40) शामिल हैं। एक पक्ष के कामता प्रसाद का कहना है कि लल्लू की लड़की की शादी पड़ी है। उसी तैयारी के सिलसिले में फर्नीचर का सामान मिस्त्री बना रहे थे। उसी बीच दूसरे पक्ष के हंसराज के परिवार के लोग लाठी-डंडा लेकर आए और सामान हटाने को किहा। जमीन का विवाद चल रहा है तो इसमें कैसे फर्नीचर का काम कर रहे हो। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)