-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। रानी की सराय थाना अंतर्गत बेलईसा फल मंडी के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से युवा फल व्यवसायी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले के चौथी सोनकर के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा 22 वर्षीय अमन सोनकर परिवार की आजीविका चलाने के लिए फल का व्यवसाय करता था। शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे वह ऑटोरिक्शा पर सवार होकर बेलईसा फल मंडी जा रहा था। बताते हैं कि मंडी गेट पर ही रानी की सराय की ओर से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दौरान ऑटो में बैठा अमन ट्रक के अगले हिस्से में फंस कर लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए चला गया। इस हादसे में अमन की दर्दनाक मौत हो गई। उसके शरीर के धड़ का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा।