रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय बिलरियागंज, आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के विजयापार गांव में बुधवार की दोपहर 30 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बिजयापार ग्राम निवासी निरंजन उर्फ नीरा पुत्र टीपू पासवान परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। बुधवार को दिन में वह बाजार से नशे की हालत में घर लौटा। घर पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ने लगी और दोपहर करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर पंचनामा के बाद शव उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।