आजमगढ़ : बदमिजाज सिपाही ने सफाईकर्मी को पीटा, सहकर्मियों में आक्रोश

Youth India Times
By -
0

तीन दिन के भीतर दोषी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिला मुख्यालय पर विकास भवन में स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण में तैनात सफाई कर्मी को मंगलवार शाम ड्यूटी से घर जाते समय रास्ते में मौजूद बदमिजाज सिपाही ने अकारण पीट दिया। इस प्रकरण की जानकारी के बाद पंचायती राज सफाईकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। सफाईकर्मियों के संगठन ने इस कृत्य को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

शहर के एलवल वार्ड निवासी राजेश कुमार चौधरी पंचायती राज विभाग में सफाईकर्मी पद पर तैनात है। इन दिनों उसकी नियुक्ति जिला नगरीय विकास अभिकरण में चल रही है। पंचायत चुनाव के दौरान उसे अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मंगलवार की शाम उक्त कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में रैदोपुर काली चौरा के समीप ड्यूटी कर रहे सिपाही ने उसे रोका और लाकडाउन में घूमने की बात कहते हुए अपने तेवर में आ गया। कर्मचारी द्वारा ड्यूटी कर घर वापसी करने की बात कहने पर उक्त सिपाही ने पुलिसिया रौब गांठते हुए सफाईकर्मी को पीट दिया। इस बात की जानकारी होने पर बुधवार को सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिलकर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही संगठन ने चेताया है कि यदि तीन दिन के भीतर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताएंगे। प्रशासन को ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी यादव, प्रदेश संगठन मंत्री नवीन चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया व राजेश चौधरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)