आजमगढ़: आधा दर्जन शराब माफियाओं के खिलाफ हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
By -Youth India Times
Thursday, May 27, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद में बीते दिनों जहरीली शराब के सेवन से हुई दर्जनों मौत के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने अब शराब माफियाओं की कमर तोड़ने की तैयारी कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को शराब के अवैध कारोबार में लिप्त आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। संगठित गिरोह बनाकर नकली शराब की आपूर्ति करने वालों पर पुलिस की निगाह गड़ी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन की संस्तुति पर गुरुवार को पवई थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने आधा दर्जन लोगों को गिरोह बंद अधिनियम के तहत पाबंद किया। गैंगस्टर आरोपियों में पवई थाना क्षेत्र के खानपुर चंदू ग्राम निवासी इंद्रजीत पुत्र सहदेव यादव व विमल पुत्र इंद्रजीत यादव, बसही ग्राम निवासी संतोष कुमार पुत्र इंद्रलाल, दीदारगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ापुर कुतुबअली निवासी संजीत यादव पुत्र रामअवध के साथ ही जौनपुर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत समैसा ग्राम निवासी अभिषेक कुमार पुत्र छनगूलाल तथा पंकज यादव पुत्र ज्ञानेंद्र बहादुर शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के उपरांत आरोपित किए गए लोगों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जांच कर उनके जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।