मौके से दो बाइक व चापड़ बरामद -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार के समीप मंगलवार की देर रात गोमांस कारोबारियों ने बेजुबान गोवंश की गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने मांस कारोबारियों की दो बाइक व गोवध में प्रयुक्त चापड़ बरामद कर लिया है। दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार स्थित बनवासी बस्ती के समीप मंगलवार की देर रात गोमांस कारोबारियों ने वध के लिए लाए गए मवेशी को गर्दन रेतकर मार डाला। इस दौरान लोगों के जगने की आहट पाकर मौके पर मौजूद कसाई भाग खड़े हुए। बुधवार की सुबह बस्ती के समीप मृत हालत में लहूलुहान पड़े मवेशी को देख स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से पुलिस ने गोवध को अंजाम देने वालों की दो बाइक व पशु वध में प्रयुक्त चापड़ कब्जे में लिया है। पुलिस बरामद मोटरसाइकिलों के आधार पर घटना में शामिल कसाईयों की तलाश में जुट गई है।