आजमगढ़: अनियंत्रित आटो पलटा, बुजुर्ग की मौत, पांच घायल, दो की हालत गंभीर
By -Youth India Times
Monday, May 24, 2021
0
रिपोर्ट: रमेश यादव आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीदाबाद गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह एक ऑटो सरायमीर से सवारियां बैठा कर रानी की सराय की तरफ जा रहा था। अभी ऑटो निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार मोहम्मद जकरी(72) पुत्र समसुल के सिर में चोट लग गई। रानी की सराय थाना क्षेत्र के सम्मोपुरआईमा गांव के रहने वाले थे। मोहम्मद जकरी एक दिन पूर्व अपनी पुत्री के घर खुदादादपुर थाना क्षेत्र के निजामाबाद गए हुए थे। इसके बाद आज सुबह वहां से लौट रहे थे। ऑटो में पांच और सवारियां थीं। बाकी सभी लोगों को चोट आई है। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची फरिहां चैकी पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने पंचनामा बना कर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।