आज़मगढ़ : खामोश सड़कों पर रही हार जीत की चहलकदमी

Youth India Times
By -
0

पंचायत चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद गुणा-गणित में जुटे लोग
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। पंचायत चुनाव के बाद रविवार को शुरू हुई मतगणना के साथ ही जिले की खामोश सड़कों पर हार-जीत की चहलकदमी हावी रही। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी व उनके समर्थक रविवार को मतगणना स्थलों पर पूरे उत्साह के साथ नजर आए। दिन चढ़ने के साथ ही जैसे-जैसे वोटों का रुझान सामने आने लगा, प्रत्याशी समर्थकों के चेहरों पर खुशी और चिंता की लकीरें स्पष्ट होने लगीं। हालांकि सभी मतगणना स्थलों पर कोविड-19 की धज्जियां उड़ती नजर आई कारण कि मतगणना स्थलों तक पुलिस चौकसी को धता बताते हुए अधिसंख्य समर्थक वहां तक पहुंच जाने में सफल नजर आए। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही थी लेकिन अंदर से वोटों की गिनती का वायस लाइव सभी को चौंका रहा था। गणना स्थल के मुख्य द्वार पर की जा रही निगरानी को धता बताते हुए कई समर्थक अंदर अपनी मोबाइल ले जाने में सफल रहे तो गणना कार्य में लगाए गए तमाम कर्मचारी भी मोबाइल फोन के माध्यम से अपने परिचितों को वोटों की गिनती का पूरा ब्यौरा दे दे रहे थे। इसका नतीजा रहा कि गणना स्थल के बाहर परिणाम का इंतजार कर रहे समर्थकों के चेहरों का भाव चढ़ता उतरता नजर आ रहा था। उत्साही समर्थकों को हटाने के लिए कई जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। जहानागंज विकासखंड क्षेत्र में मतगणना स्थल के बाहर पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने पर उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर पथराव व हवाई फायरिंग किए जाने की भी बातें सामने आई। यहां पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेते हुए उनका शांति भंग की धारा में चालान किया। कई जगहों पर मतगणना के बाद जीते प्रत्याशी को प्रमाण पत्र लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। खैर जैसे-तैसे सोमवार की सुबह तक जनपद में मतगणना का कार्य संपन्न हो गया। जीत का सेहरा बांधे प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने पर मनाही थी लेकिन गांव में पहुंचते ही विजयी प्रत्याशी के समर्थक जीत के उत्साह में नारेबाजी करने से नहीं चूके। कोरोना कर्फ्यू की वजह से मिष्ठान की दुकानें बंद होने के कारण अधिसंख्य प्रधान अपने समर्थकों का मुंह मीठा तो नहीं करा सके लेकिन स्थानीय मिष्ठान कारीगरों को घर बुलाकर मिष्ठान तैयार करने की जिम्मेदारी देते नजर आए। गांव की सरकार बनने के बाद अब लोग हार जीत के गुणा-गणित में जुट गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)