आजमगढ़: कूट रचित ढंग से दस्तावेज के सहारे चुनाव में लिया सफलता

Youth India Times
By -
0

जारी करवाया दो-दो अलग-अलग जाति का प्रमाण पत्र 
अतरौलिया से नरेन्द्रनाथ पाण्डेय की रिपोर्ट
आजमगढ़। अतरौलिया विकासखंड के लोहरा गांव में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित था। प्रधान पद की प्रत्याशी शिखा पत्नी राजकुमार ने अनुसूचित जाति के माध्यम से पर्चा दाखिल किया था और चुनाव में जीत भी हासिल की। जिसके संबंध में गांव के ही विनीत पांडेय द्वारा जिलाधिकारी, निर्वाचन आयोग, उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शिखा पुत्री रामसेवक प्रजापति अविवाहित कुम्हार पिछड़ी जाति की है। जिसका गांव में ही अनुसूचित जाति के राज कपूर से संबंध है। इन दोनों की शादी भी नहीं हुई है। राज कपूर की शादी 2008 में हो चुकी है, लेकिन इन्होंने कूट रचित ढंग से पहले पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाया और फिर अनुसूचित जाति का भी प्रमाण पत्र बनवा लिया और इसी के सहारे अपना नामांकन फार्म भी दाखिल किया। एक ही महिला दो जाति की कैसे हो सकती है। 
उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। राजस्व निरीक्षक राम सुन्दर यादव ने बताया कि शिखा द्वारा गुमराह करके अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाया है। शिखा की मूल जाति पिछड़ी ही है उनका अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निरस्त करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल यह बनता है कि एक ही व्यक्ति का दो अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र कैसे जारी हो सकता है जबकि आवेदन करने के बाद लेखपाल राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट लगने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी होता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)