आजमगढ़: तमंचे के साथ धराया बाइक चोर

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने बुधवार कि सुबह क्षेत्र के नरदह गांव से चुराई गई ग्लैमर बाइक की बरामदगी करते हुए तमंचाधारी युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बताते हैं कि जौनपुर जिले के केराकत थाना अंतर्गत उत्तरगावां ग्राम निवासी आदेश मौर्य पुत्र राममिलन मौर्य बीते 16 मई की दोपहर सरायमीर क्षेत्र के नरदह गांव निवासी अपने बहनोई लालचंद मौर्य के घर अपनी ग्लैमर बाइक से आए थे। उसी दिन रात के समय घर के बाहर खड़ी आदेश मौर्य की बाइक चोरी चली गई। इस संबंध में मंगलवार को वाहन स्वामी के भांजे प्रियांशु ने सरायमीर थाने में अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण पर निकली पुलिस ने कमालपुर मोड़ के समीप एक बाइक सवार युवक को रोका और उससे वाहन संबंधित कागजात मांगे लेकिन वह दिखा नहीं सका। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली की बरामद बाइक 3 दिन पूर्व नरदह गांव से चुराई गई थी। इस मामले में पकड़ा गया आरोपी जयसिंह पुत्र रत्तीलाल सरायमीर क्षेत्र के नंदांव (फूलपुर) गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)