आजमगढ़ ब्रेकिंगः पुलिस और पब्लिक के बीच गुरिल्ला युद्ध जारी
By -Youth India Times
Tuesday, May 04, 2021
0
मतगणना में धांधली को लेकर हुआ बवाल जहानागंज क्षेत्र के गोधौरा गांव की घटना -वेदपकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की धरवारा सीट के चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए जहानागंज क्षेत्र के गोधौरा गांव की निवासी रही प्रत्याशी के पक्ष में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को उग्र देख पुलिस ने लाठियां भांज कर उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया और मामला बिगड़ गया। मंगलवार की शाम पुलिस और पब्लिक के बीच गुरिल्ला युद्ध शुरू हो गया। मौके पर ईंट व पत्थर के साथ हवाई फायरिंग भी की गई। पुलिस ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए गोधौरा गांव की दलित बस्ती को घेर लिया है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।