आजमगढ़: आइसक्रीम को लेकर बराती व घरातियों में हुई मारपीट
By -Youth India Times
Friday, May 21, 2021
0
मान-मनौव्वल के बाद वैवाहिक कार्य हुए संपन्न -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव में गुरुवार की रात आयोजित वैवाहिक समारोह में आइसक्रीम खाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद वर एवं वधू पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए। काफी मान मनौव्वल के बाद देर रात वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो सका। जीयनपुर क्षेत्र के कसड़ा आईमा ग्राम निवासी लक्ष्मण राजभर के पुत्री संध्या की शादी गुरुवार को सुनिश्चित थी। देर शाम जिले के बड़ौरा बुजुर्ग गांव से बारात आई। रात करीब 10 बजे जय माल कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भोजन कार्यक्रम चल रहा था। पांडाल में लगे आइसक्रीम काउंटर के समीप लोगों की भीड़ जमा थी। यह देख दुल्हन संध्या के दादा दशरथ राजभर वहां पहुंच गए। टोका-टोकी के दौरान दशरथ एवं दूल्हे के बड़े भाई के बीच कहासुनी होने लगी बताते हैं कि इस दौरान वहां मौजूद वर पक्ष के लोगों ने दशरथ के साथ हाथापाई शुरू कर दी। फिर क्या देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। बताते हैं कि इसके बाद गांव के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर बारातियों को ढूंढने लगे मार के भय से रात में ही काफी बाराती मौके से भाग खड़े हुए। देर रात दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थों के माध्यम से सुलह- समझौता कराया गया। इसके बाद शादी संपन्न हो सकी। शुक्रवार को क्षेत्र में घटना की चर्चा जोरों पर रही।