कड़सर में गेहूं क्रय केन्द्र न खुलने से किसान परेशान
By -Youth India Times
Tuesday, May 04, 20211 minute read
0
आनलाइन ठेकेदारी के कागजात पूर्ण न होने से हुई देरी - एसडीएम Report- Ashok jaiswal बलिया। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के चंदाडीह ग्राम पंचायत के कड़सर स्थित गेंहूं क्रय केन्द्र के अभी तक नहीं खुलने से किसानों में निराशा एवं आक्रोश की स्थिति है। इस सम्बन्ध में किसानों द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद क्रय केन्द्र नहीं खुल सका है। उधर इस सम्बन्ध में एसडीएम सर्वेश यादव का कहना है कि आनलाइन ठेकेदारी से सम्बंधित कागजी कार्रवाई पूर्ण न होने के चलते इसके खुलने में देर हुई है। एक तरफ प्रदेश सरकार गेंहूं क्रय पर किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सख्त रुख अपनाए हुए है। वहीं दूसरी तरफ बिल्थरारोड के कड़सर स्थित गेंहूं क्रय केन्द्र के अबतक कार्य नहीं करने से किसान परेशान हाल हैं। किसानों द्वारा इस मामले को विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के बावजूद मंगलवार को भी क्रय केन्द्र नहीं खुल सका था। किसान अपना गेंहूं बेचने के लिए प्रतिदिन क्रय केन्द्र की गणेश परिक्रमा को मजबूर हैं। उधर इस सम्बन्ध में एसडीएम बिल्थरारोड का कहना है कि ठेकेदार से सम्बंधित आनलाइन कार्रवाही पूर्ण न होने के चलते क्रय केन्द्र खुलने में देर हुई है। आश्वासन दिया है कि एक से दो दिन के अन्दर यह केन्द्र कार्य करने लगेगा।