आजमगढ़ : प्रदीप कबूतरा सुल्तानपुर और नैयर फेटी को भेजा गया जौनपुर जेल

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़ जिला प्रशासन की संस्तुति पर जिला कारागार में निरुद्ध उप ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा ग्राम निवासी प्रदीप सिंह ने कुछ समय पूर्व पुलिस दबाव के चलते न्यायालय में समर्पण कर दिया था। वहीं बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी ग्राम निवासी गैंगस्टर आरोपी शाहजमां उर्फ नैयर फेटी इन दिनों जिला कारागार में निरुद्ध थे। कारागार से अपने आपराधिक नेटवर्क को संचालित करने के साथ ही इन पर पंचायत चुनाव में जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख पदों पर कब्जा जमाने के लिए बीडीसी सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों पर अपने लोगों के समर्थन में जुटाने के लिए उन्हें धमकाने आदि का आरोप लगा था। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इन दोनों बंदियों को गैर जनपद की जेलों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। रविवार को आवश्यक कार्यवाही के बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रदीप सिंह कबूतरा को जिला सुल्तानपुर तथा शाहजमां उर्फ नैयर फेटी को जौनपुर जेल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)