38 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा 18 गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी आजमगढ़। जनपद में मंगलवार को जहानागंज ब्लॉक मुख्यालय और गोधौरा गांव में हुए बवाल व पथराव मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 नामजद समेत 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अन्य नामजद लोगों की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि जहानागंज ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य पद के धरावारा सीट की मतगणना में मंत्री के शह पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए एक प्रत्याशी व समर्थकों ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग जाम कर दिया था। इस दौरान मौके पर समझाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रत्याशी व उसके एक समर्थक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद समर्थक और उग्र हो गए। ब्लॉक मुख्यालय को छोड़ कर ग्रामीण प्रत्याशी के गांव गोधौरा पहुंच गए और वहीं आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जाम की सूचना पर पुलिस गोधौरा पहुंची और भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन भर पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। वहीं, आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान हवाई फायरिंग करने के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इस मामले में पुलिस ने मौके से ही 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं देर रात 18 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। मंगलवार की रात से ही पुलिस नामजद लोगों की तलाश में दबिश की कवायद में जुटी हुई है। पुलिसिया कार्रवाई की शुरूआत होते ही गांव के पुरूष घर छोड़ कर फरार हो गए है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।