सामने खड़ा था माफिया, लाचार पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

अपनी चचेरी बहन की शादी में आया था माफिया सुधीर

गोरखपुर। निवर्तमान ब्‍लाक प्रमुख और जिला बदर माफिया सुधीर सिंह के गोरखपुर स्थित घर से गुरुवार को पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की है। माफिया सुधीर पिछले दिनों अपनी चचेरी बहन की शादी में आया था। जानकारी के बाद पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने अरेस्ट स्टे दिखा दिया जिसके बाद पुलिस उस दिन बैरंग लौट गई थी। अब गाड़ियां जब्त करने के बाद सुधीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी।
सहजनवां इलाके के कालेसर निवासी माफिया सुधीर सिंह की चचेरी बहन की 21 मई को शादी थी। जिला बदर होने के बाद भी सुधीर सिंह शादी समारोह में पहुंचा था। इस बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सुधीर को गिरफ्तार करने भारी फोर्स के साथ पुलिस पहुंची, लेकिन माफिया के पास हाईकोर्ट का अरेस्ट स्टे होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। बाद में पुलिस ने उसके यहां से दो लग्जरी फाच्र्यूनर गाड़ियों को जब्त कर दिया। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि सुधीर सिंह की दो गाड़ियों को धारा 4/1 के तहत सहजनवां थाने में जब्त किया गया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)