आजमगढ़, 22 मई । कंधरापुर थाना अंतर्गत दुल्लहपार गांव निवासी पास्को एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में संलिप्त अभियुक्त प्रिंस यादव उर्फ राजकुमार पुत्र गणेश यादव के लगातार फरार रहने पर कोर्ट द्वारा निर्गत धारा 82 की नोटिस उपनिरीक्षक कंधरापुर द्वारा अपराधी के घर पर नोटिस चस्पा कर एवं डुगडुगी पिटवा कर की गई। बताया जा रहा है कि उक्त अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहा है जिस पर कोर्ट द्वारा धारा 82 की नोटिस जारी की गई, उप निरीक्षक कंधरापुर राकेश कुमार सिंह द्वारा आज अपराधी के गांव पहुंचकर डुगडुगी पिटवा कर उसके घर पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई।