कोरोना संक्रमित अपर पुलिस अधीक्षक की मौत

Youth India Times
By -
0

एटा। एटा में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) राहुल कुमार की बुधवार सुबह मौत हो गई। इस खबर के बाद पुलिस महकमा स्तब्ध है। करीब एक पखवाड़े पहले कोरोना संक्रमित उनके बड़े भाई की मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक भी वहां गए। लौटने के बाद उन्हें संक्रमण के लक्षण महसूस हुए तो वह होम आइसोलेट हो गए। हालांकि मंगलवार तक उन्हें कोई विशेष समस्या नहीं थी और न ही उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत ही महसूस हुई। बुधवार सुबह के समय आवास पर ही व्यायाम कर रहे थे। इसके बाद अचानक से उन्हें घबराहट हुई और गिर पड़े। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने सैंपल लेकर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एएसपी राहुल कुमार की दो पुत्रियां हैं। पत्नी और दोनों पुत्री उनके गृह जनपद इलाहाबाद में हैं। एटा जिला अस्पताल में डीएम डॉ. विभा चहल और एसएसपी उदयशंकर सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)