आजमगढ़: अनियंत्रित स्कार्पियों की चपेट में आने से राहगीर की मौत, तीन सिपाही घायल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा के पास खड़ी पीआरवी वैन में अनियंत्रित स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पीआरवी वैन पीछे खम्भे में जा टकराई जिससे उसमें सवार तीन सिपाही घायल हो गये। अनियंत्रित स्कार्पियों ने पीआरवी वैन में धक्का मारने के बाद सामने से आ रहे साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय व परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा के पास ड्यूटी के दौरान खड़ी पीआरवी वैन में इटौरा से छतवारा की ओर आ रही अनियंत्रित स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी पीआरवी वैन पीछे एक खम्भे में जा टकराई, वैन में सवार ड्यूटीरत तीन सिपाही घायल हो गया। बता दें कि पीआरवी वैन में धक्का मारने के बाद भाग रही स्कार्पियों ने सामने से आ रहे सायकिल सवार रामनगीना 34 पुत्र चन्द्रभान निवासी जोरइनामी थाना सिधारी जो दवा लेकर घर वापस आ रहा था को अपनी चपेट में ले लिया। स्कार्पियों की चपेट में आने के बाद सायकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था जो मजदूरी का परिवार का पेट पालता था। सिधारी पुलिस के अनुसार स्कार्पियों सवार मौके पर स्कार्पियों छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने स्कार्पियों को कब्जे मंे लेकर थाने ले आई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)