आजमगढ़: एक और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत
By -
Sunday, May 16, 2021
0
बुखार और सांस लेने की तकलीफ के बाद वाराणसी में चल रहा था इलाज
आजमगढ़। जनपद के ठेकमा ब्लाक क्षेत्र बड़गहन गाँव निवासी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान 85 वर्षीय सुखराम यादव पुत्र स्व0 बबुन यादव की वाराणसी अस्पताल में ईलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक सुखराम यादव को मतगणना के दूसरे ही दिन हल्का बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन इलाज कराने के लिये उन्हें जौनपुर ले गये, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।
Tags: