आजमगढ़: एक और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत

Youth India Times
By -
0

बुखार और सांस लेने की तकलीफ के बाद वाराणसी में चल रहा था इलाज
बडगहन ग्रामसभा से 8वीं बार प्रधान हुए थे निर्वाचित, गांव में शोक 

आजमगढ़। जनपद के ठेकमा ब्लाक क्षेत्र बड़गहन गाँव निवासी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान 85 वर्षीय सुखराम यादव पुत्र स्व0 बबुन यादव की वाराणसी अस्पताल में ईलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक सुखराम यादव को मतगणना के दूसरे ही दिन हल्का बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन इलाज कराने के लिये उन्हें जौनपुर ले गये, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया। 
बता दें कि मृतक सुखराम यादव बडगहन ग्राम सभा से 8वीं बार प्रधान निर्वाचित हुये थे। वे व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। गाँव का समर्थन मिलने पर 34 मतों से जीत दर्ज किया था। उनकी पत्नी की दो वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में दो लड़की 4 लड़का हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)