आजमगढ़: 10 खंड विकास अधिकारी व छह लेखाकार को प्रतिकूल प्रविष्टि
By -Youth India Times
Thursday, June 03, 2021
0
आजमगढ़, 03 जून। मनरेगा योजना के अंतर्गत आवासीय योजना के आच्छादित लाभार्थियों को 90 मानव दिवस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने और जाबकार्ड धारक परिवारों को रोजगार में शामिल न किए जाने एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के चयनित लाभार्थियों को एफटीओ के माध्यम से समय से धनराशि उपलब्ध न कराए जाने पर 10 बीडीओ व छह एपीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सात कार्यक्रम अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर संतोषजनक प्रगति लाने के लिए चेतावनी जारी की गई है। सुधार न होने की स्थित में इनका जून माह के वेतन से रहित कर दिया जाएगा। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि बीडीओ फूलपुर रामबिलास, बीडीओ ठेकमा आजम अली और बीडीओ लालगंज राजीव कुमार शर्मा, बीडीओ पल्हनी नीलिमा गुप्ता, बीडीओ रानी की सराय कल्पना मिश्रा, जहानागंज बाबूराम पाल, पवई रवि रंजन कुमार, बीडीओ महराजगंज अखिलेश मिश्रा, बीडीओ मार्टीनगंज आजम अली और बीडीओ तरवां राजीव कुमार शर्मा एवं सुनील कुमार अग्रवाल लेखाकार ठेकमा, पवन कुमार श्रीवास्तव महराजगंज, उत्पल कुमार दत्ता सठियांव, शंभू प्रसाद सठियांव, निखिल अग्रवाल तरवां और लेखाकार फूलपुर अरविद कुमार अस्थाना को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार मौर्य, ठेकमा ओमकार यादव, लालगंज राहुल कुमार पाठक, पल्हनी निर्भय कुमार राय, रानी की सराय अजीत कुमार सिंह, जहानागंज संदीप कुमार शिवा, पवई राजीव कुमार मौर्य को कार्य में सुधार लाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।