जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य को बलिया से रामपुर तथा जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा को ललितपुर से भेजा गया बलिया लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कारागार प्रबंधन में व्यापक सुधार के क्रम में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा लगातार बदलाव किया जा रहा है। प्रदेश में जहां शुक्रवार को 12 जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया, सरकार ने फिर आज सोमवार को दस जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को गोंडा के जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह को पीलीभीत, जेल अधीक्षक राकेश कुमार को शाहजहांपुर से मेरठ, जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह को हरदोई से बागपत, जेल अधीक्षक बीडी पाण्डेय को मेरठ से शाहजहांपुर, जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को सोनभद्र से बुलंदशहर, जेल अधीक्षक संत लाल को बस्ती से जेल मुख्यालय लखनऊ, जेल अधीक्षक बागपत सुरेश कुमार सिंह को सीतापुर, दिलीप कुमार पाण्डेय को सम््पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ से बस्ती, जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य को बलिया से रामपुर तथा जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा को ललितपुर से बलिया तबादले पर भेजा है।