आजमगढ़: बूढ़नपुर कानूनगो सुभाष सिंह 10 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, June 29, 2021
0
आजमगढ़। जनपद की बूढ़नपुर तहसील का एक व्यक्ति पैमाइश कराने के लिए काफी दिनों से कानूनगों का चक्कर काट रहा था। कानूनगो द्वारा पैमाइश के नाम उक्त व्यक्ति से पैसे की मांग की जा रही थी। इस बावत उक्त व्यक्ति ने एंटी करप्सन टीम से शिकायत की थी। आज उक्त व्यक्ति द्वारा कानूनगो कोे 10 हजार रूपये घूस देते हुए रंगे हाथों एंटी करप्सन टीम ने गिरफ्तार कर लिया।