आज़मगढ़ : आबकारी महकमे के 10 डिप्टी कमिश्नर का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़ में श्याम प्रकाश चौधरी की जगह
लाल बहादुर मिश्र की हुई तैनाती


आज़मगढ़/प्रयागराज। आबकारी विभाग के 10 डिप्टी कमिश्नर का ट्रांसफर किया गया है। इसमें उप आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय लखनऊ से आगरा, विजय मिश्र आगरा से लखनऊ, जितेंद्र बहादुर सिंह मिर्जापुर से गोरखपुर, राजेश सिन्हा गोरखपुर से मुरादाबाद, श्याम प्रकाश चौधरी आजमगढ़ से मीरजापुर, रवींद्र निगम मुरादाबाद से मुख्यालय प्रयागराज, शैलेंद्र राय झांसी से सहारनपुर, लाल बहादुर मिश्र मुख्यालय वितरण से आजमगढ़, विजय सिंह मुख्यालय विधि प्रकोष्ठ से अलीगढ़ भेजे गए हैं। उप सचिव उमेश तिवारी की ओर से आदेश जारी किया गया है। आबकारी विभाग में स्थानांतरण की यह शुरुआत मानी जा रही है। अगले 10 से 15 दिनों में व्यापक स्तर पर स्थानंतरण होना लगभग तय है। इसकी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी। अफसरों का कहना है कि लंबे समय से एक ही जिले में तैनाती के कारण तमाम ट्रांसफर किए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)