सठियांव/आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजहड़ा के दामोदरपुर में बृहस्पतिवार को सायं चार बजे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर 12 वर्षीय कक्षा चार का छात्र मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसका साथी तौफीक बाल बाल बच गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने पीएम हाउस भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इस्लामपुरा निवासी अबु हुजैफा 12 वर्ष पुत्र सब्बीर अपने दोस्त तौफीक के साथ सायकिल से सिक्सलेन रोड देखने के लिए दामोदरपुर जा रहा था जैसे ही वह दामोदरपुर पुलिया के पास पहुंचा पीछे की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर अबु हुजैफा बुरी तरफ घायल हो गया। जख्मों की ताब न लाकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब कि उसका साथी तौफीक छिटक कर जा गिरा और बच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में आवश्यक कार्यवाही करती उससे पहले घटना स्थल पर शव सड़क पर रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक एस पी सिंह पहुचे और ग्रामीणों व परिजनों को आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया ।शव को कब्जे में लेकर पुलिस पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया । मृतक कक्षा 4 का छात्र था। वह चार भाइयो व एक बहन में तीसरे नम्बर था।