बैठक में अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने का दिया निर्देश
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील के बाढ़ ग्रस्त एरिया में बरसात के मौसम में अक्सर बिजली की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है। अब इन क्षेत्रों में सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसके लिए एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार ने मंगलवार को तहसील सभागार में लेखपालों के साथ हुई बैठक में प्रस्ताव मांगा। वहीं बैठक में अनुपस्थित मिले 12 लेखपालों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सगड़ी तहसील का देवारा एरिया प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलता है। बरसात का पानी भरने के कारण बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। उनमें करंट उतरने की संभावना को देखते हुए बिजली काट दी जाती है। जिसे देखते हुए देवारा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त एरिया में सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मंगलवार को एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार द्वारा लेखपालों के साथ बैठक की गई जिसमें उन्होंने लेखपालों से सोलर लाइट लगाने के लिए प्रस्ताव मांगा। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक गांव में 10-10 वालंटियर बनाने को कहा। साथ ही नाव और नाविकों का विवरण, संचालन के स्थान आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने लेखपालों को क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस बैठक से 12 लेखपाल अनुपस्थित मिले जिनके वेतन रोकने का निर्देश दिया।इस मौके पर तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा आदि उपस्थित थे।