-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़/लाटघाट। रौनापार थाना पुलिस ने क्षेत्र के आराजी देवारा करखिया पकड़ीहवा गांव से अपमिश्रित शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 7.30 बजे 15 लीटर अप मिश्रित शराब जरकिन में लेकर महुला गढ़वल बांध पर इस्माइलपुर के सामने अराजी देवारा करखिया पकड़ीहवा गांव निवासी रामधनी यादव पुत्र रामसमुझ यादव कहीं जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रौनापार थाना अध्यक्ष तारकेश्वर राय मय फोर्स पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से जरकिन में रखा 15 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त शराब बनाने और बेचने का काम करता है। इसकी तलाश काफी दिनों से चल रही थी। गिरफ्तार किए गए रामधनी के पास से 15 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब, 1 किलोग्राम यूरिया, ढाई सौ ग्राम फिटकिरी, और ढाई सौ ग्राम नौसादर बरामद हुआ है।